पाठ से

सलमा का पहला कदम बीमारी में ही क्यों बढ़ा था?


सलमा की उम्र उस वक्त बहुत कम थी जब भोपाल में गैस कांड हुआ था। इसी वजह से वो बचपन से ही बीमार रहने लगी थी। वह बताती है कि उसकी मां उससे गोद में जकड़कर जहांगीराबाद भागी थीं। सलमा ने अपनी याददाश्त का पहला कदम इस बीमारी में ही बढ़ाया था। उसे कई दिनों तक यही लगता रहा कि इस बीमारी की चपेट में आने के बाद अब वो इससे बच नहीं पाएगी। इस बीमारी की वजह से आज भी उसके शरीर पर निशान है।


1